-->

Social Media पर क्या न करें और क्यों



हमें ये जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि Digital marketing में Social Media पर क्या न करें और क्यों | कभी कभी हम लोग जब कोई post social media शेयर करते है तो कई post अच्छा परिणाम देते है पर कुछ बहुत ही नकारत्मक (negatvie) परिणाम देते है | हमें ऐसे post को share करने से बचना चाहये और इस प्रकार की problem से  अपने social media account के इस negative result से कैसे बचाये और हमें  इन से बचने के ये जानना बहुत ही जरूरी है की social media पर क्या क्या नहीं करनी चाहिए | आइये जाने है की है क्या नहीं करनी चाहिए |

1. अपने POST  को किसी भी  GUROP  में SHARE करना  : -
अपने post को किसी भी gurup में शेयर ना करे |  अपने post को उसी gurup में share जहाँ पर आप को post या जो आप के post के विचार को पसंद करे या जहाँ पर आप के audience हो | ऐसा करने जो आप के Post द्वारा share किए गये विचारो जो पसन्द नहीं करते है वो आप के post को negative comment करके आप के social media page को नए बन रहे audience या ये viewer पर बहुत ही effact डालता है|

2. Regular पोस्ट Share ना करना : -
आप को अपने social media page या profile पर post नियमित रूप से share करते रहना चाहिए |  जिससे आप के audience, customer या viewer को बने रहते है नहीं तो आप के social media page या business page को unfollow कर देते है|

3. किसी भी time post share करना :-
किसी भी post को शेयर कभी भी share नहीं करना चाहिए | हमें कोई  share करने से पहले सोचना चाहिए की कौन से समय सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन रहते है | हमें उस समय अपने post को share करना चाहिए |

4. Images को अलग-अलग Size में share करना : - 
हम जब ही कोई भी image share करे तो  उस image को एक निश्चित ratio होना चाहिए| शेयर किये image को आप के audience, customer या viewer को समझाने में आसानी होती है |

5. सही audience जाने बिना पोस्ट को Boost करना  : - 
हम जब भी कोई भी अपने social media के post को boost करे को सही audience, customer या viewer को select करना चाहिए | जैसे हमारे सही audience, customer या viewer किस age के है | इन सब को जनाने कर ही अपने post Boost करना चाहिए
6. आ रहे message का reply ना करना या देर में reply करना  : -
आप के social media post पर आ रहे message को तुरन्त reply करना चाहिए या जितना जल्दी हो सके reply करना चाहिए | इससे हमारे audience, customer या viewer का बढ़ते और view, like share  comment बढ़ते यही और उनका हम पर विश्वास भी बढ़ता है |

7. अपने Social media पेज के बारे में गलत जानकरी भरना : - 
अपने social media पर सही जानकारी भरनी चाहिए | जब हम सही जानकारी नहीं भरते तो हमारे audience, customer या viewer पर nevative प्रभाव पड़ता है जो हमारे social media page या profile के लिए अच्छा नहीं है
8 . Post captions में शब्दो का कम या ज्यादा होना : -
हमें अपने post के caption को ना तो काम लिखना चाहिए ना ही ज्यादा | हमें अपने post के caption को एक निश्चित अनुपात में रखना चाहिए| जिससे हमारे post या सभी प्रभाव हमारे audience, customer या viewer पर पड़े |


आप लोगो को ये post पसंद आया हो तो comment में लिखिए कैसा लगा | और शेयर तो जरूर करे